प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिलेभर में ज्योति प्रज्जवलित की गई
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस से लडने हेतु जिलेभर में नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित समय रात 9 बजे नौ मिनिट के लिए दीपक, मोमबत्ती, टार्च की रोषनी की गई। नगर के लोगो ने घर आंगन में दीप प्रज्वलित किए तो किसी ने टार्च जलाकर रोशनी की। इस अवसर पर कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीएओपी धीरज बब्बर सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारीगण ने बस स्टैंड पर सोषल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए ज्योति जलाई। तत्पष्चात कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं एसपी श्रीवास्तव ने नगर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इधर प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जिलेभर में नगरीय, कस्बाई इलाकों, ग्रामों क्षेत्रों में घरों के आंगन, गैलरी, छतों पर जिलेवासियों ने प्रकाष ज्योति प्रज्जवलित की।
Tags
jhabua