नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल की उपस्थिति में चौराहों पर किया सेनेटाइजेशन का कार्य | Npadhyaksh shrimati patel ki upasthiti main chaurahe pr kiya

नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल की उपस्थिति में चौराहों पर किया सेनेटाइजेशन का कार्य

नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल की उपस्थिति में चौराहों पर किया सेनेटाइजेशन का कार्य

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सेना महेश पटेल के दिशा निर्देशानुसार   कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के रोकथाम तथा उससे बचने को लेकर नगरीय क्षेत्र के वार्डो ओर प्रमुख चौराहों पर नपा अमले द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अमले द्वारा कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव किया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल की उपस्थिति में नगर के बस स्टैंड चौराहा पर ओर दुकानों पर सेनेटाइजेशन का छिड़काव किया गया। श्रीमती पटेल ने नपा अमले को निर्देशित किया है कि नगर के वार्डो ओर चौराहों पर साफ-सफाई, कीटनाशक दवाइयों तथा सेनेटाइजर किया जाए। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी। श्रीमती पटेल ने लॉक डाउन अवधि में नगरीय क्षेत्र के आमजनो से स्वास्थ्य विभाग की जारी एडवाइजरी का पालन कर घरों में सुरक्षित रहने की अपील की। 

इस अवसर पर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, तहसीलदार केएल तिलवारी, नपा सीएमओ संतोष चौहान, नायाब तहसीलदार शशांक दुबे सहित नपा कर्मचारी मौजूद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post