पुलिस प्रशासन अपना परिवार छोड़ आम जनता की सुरक्षा तथा रक्षा हेतु सतर्कता से ड्यूटी कर रहे
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना वायरस जैसी महामारी से संक्रमित मरीज पेटलावद तहसील से केवल 50 किलोमीटर दूर कुशलगढ़ (राजस्थान) में मिलने से पेटलावद पुलिस प्रशासन सतर्कता से अपनी ड्यूटी कर रहा है, आज भी पुलिस प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई करते हुए अनावश्यक रूप से घूमने वालों की गाड़ियां जप्त की गई, तथा पुलिस प्रशासन कृषि संबंधी आवश्यक कार्यों हेतु व्यक्तियों को नहीं रोका जा रहा है,पुलिस प्रशासन जनता की सेवा तथा सुरक्षा हेतु अपना परिवार छोड़ कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, पुलिस प्रशासन महिला पुलिस द्वारा भी अपना नाश्ता तथा भोजन ड्यूटी स्थान पर ही कर रहे हैं ,पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से आग्रह किया है सुरक्षा की दृष्टि से जनता अपने घरों में ही रहे, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी हमारे क्षेत्र में नहीं फैल सके तथा उसका जल्द से जल्द निदान हो सके, इस हेतु पूरा पुलिस प्रशासन आम जनता के साथ है ।
Tags
jhabua