बिना मास्क घूमने पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वाले दो लोगों के खिलाफ गोहलपुर पुलिस ने एप्स आई आर दर्ज किया वहीं गढ़ा में दो दुकान संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और पुलिस के अनुसार रविवार रात को पेट्रोल पंप के पास रोड पर सुहागी निवासी ओम सिंह पटेल संदीप केवट बिना मास्क के खड़े थे दोनों बेवजह घूम रहे थे और सोशल डिफेंस का भी पालन नहीं कर रहे थे वही गड़ा पुलिस ने गढ़ा बाजार में नीले स्टोर के सामने शटल कॉक मोमबत्ती बेच रहे नीलेश जैन के खिलाफ कार्रवाई कर सामग्री जप्त कर ली इसी बाजार में दीपक जनरल स्टोर सामने दीपक जैन बच्चों की खेलने की सामग्री बेच रहा था पुलिस ने मामला दर्ज किया।
Tags
jabalpur