नगरपलिका परिषद् ने 1 लाख रू. सहयोग राशि देने की घोषणा की
पैलेस गार्डन पर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद सेवाएं देने पहुंचे
दिगंबर जैन समाज की ओर से प्रदत्त राशि से महावीर जयंती पर 2500 गरीबों और जरूरतमंदों को करवाया गया भोजन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ शहर में लगे लॉकडाउन (आपातकाल) के बीच सकल व्यापारी संघ जो सेवा के अनेकों कार्य कर रहा है। मानव सेवा, पशु सेवा, पक्षी सेवा, हर किसी के भूख-प्यास को ध्यान रखते हुए उनकी भूख-प्यास की पिपासा को शांत कर रहा है, इससे प्रेरित होकर शहर की करीब-करीब सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं, समाजसेवी, समाजों के प्रमुख, राजनीति से जुड़े लोग भी आर्थिक सहयोग देकर आपाकाल के बीच मानव के साथ पशु-पक्षियों को समय पर भोजन-पानी मिल सके, इसके लिए अपनी ओर से आवष्यक आर्थिक सहयोग कर रहे है।
जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि 6 अप्रेल, सोमवार को श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती) होने से दिगंबर जैन समाज झाबुआ की ओर से प्रदत्त 31 हजार रू. की राषि से शहर के करीब 2500 गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित करने का कार्य व्यापारी संघ एवं उससे जुड़ी सेवाभावी सदस्यों की टीम ने किया।
नगरपालिका परिषद् ने की 1 लाख रू. देने की घोषणा
सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी अविनाष डोडियार, पार्षद मालू डोडियार, शषि धुमा डामोर, अजय सोनी, नरेन्द्र संघवी, जुवानसिंह गुंडिया, अब्दुल इनायत शेख, हेलन विवेक मेड़ा, नरेन्द्र राठौरिया, मुमताज आदि ने पैलेस गार्डन पहुंचकर सकल व्यापारी संघ की इस निःस्वार्थ सेवा की भूरी-भूरी प्रसंषा करते हुए नगरपालिका परिषद् के माध्यम से व्यक्तिगत अपनी ओर से 1 लाख रू. की सहयोग राषि देने की घोषणा की। साथ ही इस दौरान पैलेस गार्डन पर गरीबां और निराश्रितों के लिए भोजन के पैकेट तैयार करने में भी आवष्यक सहयोग प्रदान किया।
Tags
jhabua