पुलिस ने जागरूकता के लिए निकाली रैली घरों में रहने की अपील की
धामनोद (मुकेश सोडानी) - पुलिस की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरुक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत धामनोद में बुधवार को एक रैली निकाली गई। एसडीओपी ऐनके कंसोटिया ने बताया कि निर्देशानुसार कोरोना वायरस, लॉकडाउन, धारा 144 को लेकर जागरुक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उनके नेतृत्व में थाना प्रभारी राजकुमार यादव, ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव करने, लॉकडाउन के दौरान घरों से नहीं निकलने, धारा 144 का पालन करने, भीड़ भाड़ नहीं करने, भीड़ वाले स्थलों पर नहीं जाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने, दिन में कई बार साबुन व सैनेटाइजर से हाथ धोने का आह्वान किया। वहां पर अन्य पुलिसकर्मी भी सोशल डिस्टेंस बनाकर आह्वान रैली में शामिल हुए।
Tags
dhar-nimad