हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती मनाई गई
तिरला (बगदीराम चौहान) - आज नगर के हनुमान मन्दिरों में हनुमान जयंती मनाई गई । हनुमान जयंती पर विधिवत अभिषेक, चोला चढ़ाया, माल्यार्पण कर व आकर्षक श्रृगार के साथ ही हनुमान जयंती मनाई गई। इस बार भंडारे का आयोजन नही किया गया।
इस वैश्विक महामारी के चलते संपूर्ण देश में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जो लाॅकडाउन का आव्हान किया गया है। उसी क्रम में कोरोना वायरस कोविड -19 भयावह बीमारी को देखते हुए हनुमान जयंती पर इस वर्ष भक्त भी इक्का दुक्का नजर आ रहे हैं । जो भक्त मन्दिर में आये उनके द्वारा प्रार्थना कि कोरोना वायरस महामारी सम्पूर्ण विश्व में जल्द खत्म हो ।