लॉकडाउन के चलते गरीब जरूरतमंदों को भोजन की राशन सामग्री वितरित की
लाबरिया/सरदारपुर (दिनेश राठौर) - देश में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के चलते हनुमान जयंती के पावन पर्व पर गरीब जरूरतमंदों को लाकडाउन के तहत भोजन राशन की सामग्री वितरित की गई जिसमें दाल, चावल, चाय ,शक्कर ,तेल इत्यादि शामिल थे। साथ ही परिवारों को इस कोरोना संक्रमण से बचाव हैतु साफ स्वच्छ रहने की सलाह के साथ मास्क भी वितरित किए।
इस अवसर पर डॉ सुखदेव मारू, वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल पेंटर, मयंक कुमार जायसवाल, मोहन पुरोहित, दिनेश चारण, हेमू पुरोहित, उमेश पुरोहित, गौरव मालवी समाजसेविका मेना मारू आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ सुखदेव मारू, वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल पेंटर, मयंक कुमार जायसवाल, मोहन पुरोहित, दिनेश चारण, हेमू पुरोहित, उमेश पुरोहित, गौरव मालवी समाजसेविका मेना मारू आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad