पुलिस लाइन में नवनिर्मित अस्थाई क्वॉरेंटाइन कक्ष एवं हैंड सेनीटाइजर यूनिट
धार - पुलिस लाइन जिला धार में अस्थाई सैनिटाइजर बनाने की यूनिट भी स्थापित की गई है इस यूनिट में सैनिटाइजर बनाने की संपूर्ण सामग्री को क्रय कर प्रमाणित रुप से निर्धारित मापदंड में सामग्री को मिलाकर सैनिटाइजर का निर्माण किया जाता है पुलिस लाइन के इस सनराइज यूनिट में दो प्रकार का सैनिटाइजर बनाया जा रहा है एक जो हैंड सेनीटाइजर और दूसरा ऑफिस और थानों को साफ करने वाला सैनिटाइजर 600 लीटर के तकरीबन सैनिटाइजर का निर्माण किया गया है यह कार्य आगे भी जारी रहेगा सैनिटाइजर समस्त थानों एसडीओपी कार्यालय एसपी ऑफिस पुलिस लाइन क्राइम ब्रांच कंट्रोल रूम इत्यादि महत्वपूर्ण जगहों और सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को वितरित किए जा रहे हैं
वर्तमान परिदृश्य में संपूर्ण विश्व में कोरोनावायरस का खतरा सर्वविदित है ऐसे समय में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मेडिकल स्टाफ की टीम के साथ मिलकर लगातार इसकी रोकथाम हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं इसी दिशा में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में धार मुख्यालय पर एक निजी होटल एवं पुलिस लाइन की बिल्डिंग में में प्रथक प्रथक अस्थायी क्वॉरेंटाइन कक्ष एवं आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं यह व्यवस्था जिले में किसी भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी के संक्रमित होने पर उसे यहां शिफ्ट किए जाने एवं उसका ध्यान रखे जाने हेतु की गई है क्वॉरेंटाइन कक्ष एवं आइसोलेशन वार्ड में पुलिस मुख्यालय की एस ओ पी अनुसार समस्त सामग्रियों का संग्रह किया गया है दैनिक रोजमर्रा मैं एक सामान्य व्यक्ति सुबह उठने से लेकर रात्रि विश्राम तक जो भी सामग्री का उपयोग उपभोग करता है उसका इंतजाम इन कक्षों में किया गया है मनोरंजन के लिए टीवी स्वास्थ्यवर्धक पुस्तकें पीने के लिए गर्म पानी कपड़े धोने हेतु गर्म पानी की व्यवस्था प्रथक से वॉशर मैन प्रतिदिन दो बार संपूर्ण बिल्डिंग एवं कक्षों को सैनिटाइज करना इत्यादि व्यवस्था की गई है मेडिकल स्टाफ के टीम के लिए प्रथक से कक्ष सफाई कर्मियों के लिए प्रथक से कक्ष एवं उनके उपयोग की सभी सामग्री भी इन कक्षों में स्थापित की गई है।