पटेल परिवार ने नगर के सभी वार्डो के जरूरत मंदो के लिए खाद्य सामग्रीया तैयार की
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों नगर में लॉक डाउन लगा हुआ है। जिससे नगर पूरी तरह से बंद है। ऐसे में नगर की कुछ समाजसेवी संस्थाए ओर जनप्रतिनिधीगण भी लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है। जिसको लेकर नगर में इस नेक कार्य की सराहना की जा रही है।
इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल और नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल ने नगर के कुल 18 वार्डो में जरूरत मंद लोगो एवं निर्धन परिजनों के लिए खाद्य सामग्री तैयार की जा रही है। उन लोगो को चिन्हित ओर सर्वे कर उन तक खाद्य सामग्री पहुचाई जाएंगी। ज्ञात रहे कि पटेल परिवार ने विगत दिनों प्रथम चरण में नगर के कुल पांच सौ जरूरत मंद परिजनों को खाद्य सामग्रीया प्रदान की थी। जिसमे चावल, चना दाल, पिसा आटा, आलू और टमाटर शामिल था। इस अवसर पर महेश पटेल और सेना पटेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी के चलते पटेल परिवार नगर के निर्धनों के लिए खाद्य सामग्रीया तैयार की जा रही है। नगर के सभी वार्डों में जरूरत मंद ओर रोजमर्रा का काम काज करने वाले लोगो को चिंहित कर उक्त खाद्य सामग्री घर-घर जाकर उन्हें प्रदान की जावेंगी। इसके पूर्व हमारे द्वारा पांच सौ परिजनों को खाद्य सामान दिया गया था। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वह लॉक डाउन ओर शोषल डिस्टेंट का परिपालन करे और अपने घरों में ही सुरक्षित रहे। पटेल परिवार इस दुख की घड़ी में आमजनों के साथ खड़ा है। जिस किसी को भी खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो तो वह उनके बोरखड़ निवास पर सम्पर्क कर सामान ले जा सकता है।
Tags
jhabua