कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे उसकी व्यवस्था करें प्रशासन - सांसद श्री डामोर | Koi bhi vyakti bhukha nhi rhe uski vyavastha kare prashasan

कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे उसकी व्यवस्था करें प्रशासन - सांसद श्री डामोर

कोरेना संक्रमण को लेकर मेघनगर ब्लॉक के सभी प्रमुख अधिकारियों कि सांसद ने ली बैठक दिए आवश्यक निर्देश

कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे उसकी व्यवस्था करें प्रशासन - सांसद श्री डामोर

मेघनगर (जियाउल हक क़दरी) - कोरेना संक्रमण से निपटने के लिए की गई व्यवस्था को लेकर आज रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने मेघनगर ब्लॉक के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली जिसमें प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी सांसद ने दिए! ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थिति में भूखा   नहीं रहे उसकी व्यवस्था प्रशासन को करने के निर्देश दिये।मेघनगर ब्लॉक में बाहर से कितने ग्रामीण गांव में आए हैं इसकी जानकारी मेघनगर जनपद सीईओ श्री रावत से ली गई जिसके बाद सांसद ने उनकी जांच की व्यवस्था करने एवं सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी राशन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम पराग जैन को दिए मेघनगर में जल व्यवस्था को लेकर सांसद ने नगर परिषद सीएमओ को जलापूर्ति व्यवस्थित करने के निर्देश दिए साथ ही सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की समीक्षा भी की। पुलिस प्रशासन को भी आवश्यक निर्देश दिए। मेघनगर बीएमओ श्री सेलेक्सी वर्मा से स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों समीक्षा के साथ जरूरी  दिशा-निर्देश भी सांसद डामोर ने दिए। 

कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे उसकी व्यवस्था करें प्रशासन - सांसद श्री डामोर

बैठक में मेघनगर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री पराग जैन, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, बीएमओ सेलेक्सी वर्मा, नगर परिषद सीएमओ विकास डावर, जनपद सीईओ श्री रावत के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री प्रफुल्ल जैन, भूपेश भानपुरिया ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापति मंडल महामंत्री मुकेश बामनीया, राकेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post