पेंशनर संघ ने कोरोना वायरस मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की ग्यारह हजार की राशि | Pensioner ne corona virus mukhyamantri rahat kosh main jama ki gyarah hazar

पेंशनर संघ ने कोरोना वायरस मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की ग्यारह हजार की राशि

पेंशनर संघ ने कोरोना वायरस मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की ग्यारह हजार की राशि

झाबुआ (मनीष कुमट) - पेटलावद  तहसील के ग्रामीण अंचल के झकनावदा पेंशनर संघ  के आबिद हुसैन खान ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते इस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है इसी को देखते हुए पेंशनर संघ झकनावदा ने भी कोरोना  पीड़ितों के लिये  पेंशनर संघ के कुल 13 सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल ग्यारह हजार की राशि जमा की! इसके साथ ही रतनलाल राठौड़ ने बताया की हमारे द्वारा यह छोटी सी भेंट राशि से हमारे ही देश के  जरूरतमंद भाई - बहनों के इलाज एवं राशन हेतु सरकार जो भी सहायता करेगी उससे हमारा देश का ही भला होगा ! उक्त कोरोना पीड़ितों के लिए सहायता करने वाले आबिद हुसैन खान,रतनलाल राठौड़, स्नेहलता-इंद्रप्रकाश जोशी, मोहन सिंह चौहान, लीलाबाई भेरूलाल-भेरूलाल माली, उषाबाई -दिलीप सिंह पंवार, कमलबाई -भंवरसिंह निनामा, मांगूबाई -पूनमचंद मेडा, धापूबाई- भागीरथ राठौड़, सावित्रीबाई -मनोहरलाल मग, मोहन सिंह राव, राजेश्वरी बाई गुर्जर, देवी सिंह चौहान आदि में उक्त राशि एकत्रित कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की!  साथ ही सभी पेंशनरों  ने अपील की है कि समस्त ग्रामीण जन सरकार द्वारा दिए गए कोरोनावायरस  से बचने के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें क्योंकि आप अपने घर में रहोगे तो सुरक्षित रहोगे इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय अपने घर में सुरक्षित रहना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post