6 साल की बेटी शिवन्या जब गाड़ी की आवाज सुनती है तो दूर से पापा को देख लेती है
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर की सीमा क्षेत्र खरगोन से जुड़े बलकवाड़ा थाना प्रभारी बलदेव सी मुजाल्दे द्वारा सीमा क्षेत्र प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा देने से धामनोद को भी पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है क्योंकि थाना प्रभारी बलदेव मुझालदा लगातार क्षेत्र में कड़ाई से लाक डाउन का पालन करवा रहे हैं उन्होंने बताया कि एक ही कंपाउंड में रहने के बाद भी विगत एक माह से अपनी पत्नी बेटे शिवांश और बेटी शिवन्या से नहीं मिल पाए कोरोना वायरस का प्रकोप ना फैले एवं लगातार बाहरी क्षेत्र में ड्यूटी देने के कारण पत्नी और बच्चों को कंपनी के अलग कंपाउंड में रखा है लेकिन जब घर जाते हैं तो बेटी गाड़ी की आवाज सुनकर दौड़ पड़ती है दूर से ही निहार लेती है उन्होंने बताया कि वह अपना सारा काम भी खुद ही करते हैं कपड़े तक खुद अपने हाथ से धो रहे हैं
पांच जगह नाके लगा कर पूरी सीमा को सील बंद किया
उपरोक्त विषय में बलदेव सिंह मुजाल्दे ने बताया कि उन्होंने नीम रानी परी क्षेत्र में पांच जगह पर नाके लगाकर पूरे क्षेत्र को सील बंद कर दिया है धार जिले से धामनोद आने वाले तथा खरगोन से जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रोका जा रहा है बताया गया कि चाहे राजनीतिक या अन्य किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति हो बिना परमिशन के नहीं आने दिया जा रहा है वही खरगोन जिले से पुनः धामनोद की ओर भी किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है जिसका फायदा धामनोद नगर को भी मिल रहा है हालांकि धामनोद में भी जनप्रतिनिधियों की पहल पर चार जगह नाके स्थापित किए गए थे जिसमें जनसेवक सभी आने जाने वालों को रोककर पूछताछ कर रहे थे लेकिन प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने के कारण नाकेदारों ने नाके हटा दिए गए
अपने विभाग का पूरा पूरा ध्यान रखते हैं
बलदेव सिंह मुजाल्दे अपने विभाग का भी पूरा-पूरा ध्यान रखते हैं उन्होंने बताया कि खुद व साथ में चौकी प्रभारी बीपी तिवारी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं रेस्क्यू होम बनाकर 17 कर्मचारियों को अलग-अलग कमरों में रखा जा रहा है उन्हें प्रतिदिन आयुर्वेदिक अदरक की चाय पिलाई जा रही है साथ-साथ सैनिटाइज और अन्य संक्रमण रोकने के लिए व्यवस्थाएं प्रभारी के द्वारा की गई है
बाहरी चालकों के प्रवेश पर रोक
बताया गया कि जो चालक बालककवाड़ा थाना क्षेत्र में बाहर से आता है उसकी पूरी जानकारी रखी जा रही है महाराष्ट्र इंदौर और जो रेड जोन घोषित इलाके है यदि वहां से कोई चालक क्षेत्र में आता है तो उसका परीक्षण कराया जाता है कड़ाई से कानून का पालन कराया जा रहा है शुक्रवार भी बिना जानकारी के एक चालक संतोष निवासी मगर खेड़ी घर महराष्ट्र से आया था तो उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया
Tags
dhar-nimad