नाग - नागिन के जोड़े का नृत्य का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, हवा में लहरा कर कैसे नाग नागिन कर रहे नृत्य देखिए पूरी खबर
झकनावदा (राकेश लछेटा) - नगर मैं रहने वाले देवेंद्र दास बैरागी के खेत में एक अनोखा ही दृश्य देखने को मिला! देवेंद्र दास बैरागी ने बताया कि, मैं व मेरा एक मित्र हम हमारे खेत पर पहुंचे तो देखा कि वहां नाग नागिन का जोड़ा करीब 30 मिनट तक पूरे आनंद के साथ नृत्य करते नजर आया! हमारे संवाददाता द्वारा बैरागी से चर्चा करने पर बैरागी ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते संपूर्ण लोक डाउन है जिससे लोग अपने खेतों पर भी कभी कभी जाते हैं ! उसी क्रम में में भी अपने खेत पर आया था तो वहां देखा कि सूने खेत में अपने पूरे आनंद में नाग नागिन नृत्य करते नजर आए उनका कहना है कि यह नाग नागिन का जोड़ा वैसे कई वर्षों से हमारे खेत पर है व नाग-नागीन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं व यह समय उनका प्रजनन का होता है इस हेतु वह सुरक्षित स्थान पर हवा में नृत्य करते देखे जाते हैं।
Tags
jhabua