दीप जलाकर प्रधानमंत्री की अपिल का स्वागत किया | Deep jalakar pradhanmantri ki apil ka swagat

दीप जलाकर प्रधानमंत्री की अपिल का स्वागत किया

दीप जलाकर प्रधानमंत्री की अपिल का स्वागत किया

बरमण्डल (नीरज मारू) - प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक लोगो से अपने अपने घरों के दरवाजों व बालकनी में दीपक , मोमबत्ती जलाने , टॉर्च की रोशनी व मोबाइल की फ्लैश लाइट से रोशनी करने की अपील की गई थी । बरमण्डल में भी ग्रामीणजनों ने रात 9 बजते ही अपने अपने घर के आंगन में जब दीप जलाए तो ऐसा लगा मानो दीपो का पर्व दीपावली मनाया जा रहा हो । 9 बजते ही सभी घरों में लोगो ने लाइट बन्द कर जब दीप प्रज्वलित करे तो अलग ही नजारा देखने को मिला । पूरा गांव दीपो की जगमगाहट से रोशन हो गया ।  लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही सिमट कर रह गए है ऐसी स्थिति में रविवार को 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घर आंगन में लोगो ने दीप जलाकर व आंगन में , बालकनी में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को सार्थक किया व कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित की ।


दीप जलाकर प्रधानमंत्री की अपिल का स्वागत किया

Post a Comment

Previous Post Next Post