पनागर घर-घर जाकर बाटी आयुर्वेदिक दवाई
लोगों को दे रहे हैं समझाइश बता रहे आयुर्वेदिक के गुण
आयुर्वेदिक दवा कई बीमारियों में होती है बहुत ही कारगर
जबलपुर (संयोष जैन) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर की आयुष विंग द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है विंग के सदस्य लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बता रहे हैं प्रताप वार्ड पंडित जी का बाड़ा तथा पानी की टंकी के पास घर-घर दवाई बांटी गई इसी प्रकार जबलपुर संभाग के प्रत्येक जिले गांव गांव में शासन के निर्देश अनुसार दवा घर-घर वितरित की जा रही है तथा लोगों को आयुर्वेदिक औषधि के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है आयुष चिकित्सा आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ श्वेता मिश्रा अजय सिंह चौहान डॉक्टर सुनील जैन ने दवा वितरित की इन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के गुर भी बताए तथा शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने के लिए भी लोगों को समझाइश दी संभागीय अधिकारी जीडी द्विवेदी तथा संभाग के जिलों जैसे जबलपुर मंडला नरसिंहपुर कटनी छिंदवाड़ा बालाघाट सिवनी में आने वाले समस्त जिला आयुष अधिकारी व कर्मचारी आयुर्वेदिक दवा वितरित करने में जी-जान से जुटे हुए हैं।
Tags
jabalpur