आनलाइन प्रतियोगिता मे बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा
रानापुर (ललित बंधवार) - राणापुर के ओटलो से लाइव ग्रुप (रानापुर की बेटीयो) के द्वारा लाकडाउन के चलते आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता मे 5 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चो को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए ग्रुप के सदस्यो को वीडियो बनाकर भेजना था । जिसमे प्रथम स्थान नमन कोठारी (झाबुआ) दुसरा स्थान धरा चिचानी (राणापुर) तथा तीसरा स्थान दो बच्चो फलक मनिहार (राणापुर) व मिहिका सोनी (झाबुआ) ने प्राप्त किया । विजेता प्रतियोगी बच्चो के लिए ग्रुप की और से प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी के साथ 1000 रूपये, दुसरा पुरस्कार ट्रॉफी के साथ 800 रूपये तथा तीसरा पुरस्कार ट्रॉफी के साथ 600 रूपये रखा गया था । ग्रुप की महासचिव श्रीमती संध्या शर्मा (देवास) ने बताया बच्चो को पुरुस्कार 15 अप्रैल और 19 अप्रैल ( लॉक डाउन में छूट रहेगी तब ) तब बच्चो तक पहुंचाया जाएगा ।
Tags
jhabua