कोरोना संदिग्ध लोगों की लगातार दूसरे दिन पहाड़ी पर सर्चिंग | Corona sandigdh logo ki lagatar dusre din pahadi pr searching

कोरोना संदिग्ध लोगों की लगातार दूसरे दिन पहाड़ी पर सर्चिंग

कटंगी  स्थित निदान फॉल की पहाड़ी का मामला

कोरोना  संदिग्ध  लोगों की लगातार दूसरे दिन पहाड़ी पर सर्चिंग

जबलपुर (संतोष जैन) - दमोह तेंदूखेड़ा और कटंगी के बॉर्डर पहाड़ी वाले जंगल में को रोना  संक्रमित की छिपने की सूचना पर लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी   दोबारा  सर्चिंग की गई दोनों दिनों की सर्चिंग में पुलिस को एक भी  संग गिद्ध नहीं मिला कटंगी स्थित निदान फॉल की पहाड़ी पर कुछ करोना संक्रमित छिपे होने की सूचना रविवार को एसपी श्री अमित सिंह को मिली थी एसपी अमित सिंह ने चार टीमें बनाकर 2 घंटे तक जंगल की सर्चिंग कराई  थी सोमवार को भी पान एसडीओपी देवी सिंह और टीआई  कटंगी राकेश तिवारी की टीम ने एक बार फिर से  ड्रोन  और पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर सर्चिंग की पुलिस की सर्चिंग में एक भी  संदिग्ध नहीं मिला है

Post a Comment

Previous Post Next Post