लाकडाउन के अंतर्गत गरीबो की पीड़ा को ध्यान मे रखते हुए किया राशन वितरण
बामनिया (प्रितेश जैन) - अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ (रजि.) नई दिल्ली द्वारा महाशय धर्मपाल MDH दयानन्द आर्य विद्या निकेतन बामनिया द्वारा विगत दिनों बामनिया, खवासा, करवड़ आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंदो को करीब 250 से अधिक राशन के पैकेट वितरण किए गए। विद्यालय द्वारा किया गया कार्य अत्यंत ही सराहनीय है साथ ही क्षेत्र में संचालित अन्य आर्य समाज संस्थाओ जैसे दयानंद सेवाश्रम संघ, थांदला व महाशय धर्मपाल आर्य विद्या निकेतन , भामल के माध्यम से भी लगभग 250 से अधिक राशन के पैकेट वितरण किए गए। जिसमें 15 किलो आटा, 3 प्रकार की दाले , 1किलो तेल, 1 किलो चावल, मसाले व अन्य सामग्री वितरण की गई । संस्था अध्यक्ष पद्मभूषण महाशय धर्मपाल जी ने आह्वान करते हुए कहा हैं कि इस वैश्विक महामारी कोरॉना के चलते आप भी अपने आसपास ज़रूरतमंदों को यथा शक्ति मदद करके विषम परिस्थितियों में मानव सेवा कर पुण्य लाभ लेना चाहिए । संस्था अध्यक्ष पद्मभूषण महाशय धर्मपाल जी के आशीर्वाद से श्री विनय आर्य जी एवं महामंत्री श्री जोगिंदर खट्टर जी के मार्गदर्शन से इस सेवाकार्य में संस्था प्रबंधन के श्री विश्वास सोनी, श्रीमती संगीता सोनी, श्री गोवर्धन सिह राठौर , पुष्पेंद्र सिंह राठौर, श्री संजय मखोड़, आचार्य दयासागर ,आचार्य जीववर्धन शास्त्री, श्री संजय पाढ़ी, प्राचार्य श्री प्रवीण अत्रे, श्री संदीप बिसारिया आचार्य दिलीप शास्त्री एवं मानव सेवा समिति सदस्यों , अनेक पालको एवं संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने इस सेवाकार्य को सम्पन्न कराने में अपना अमुल्य सहयोग दिया ।
Tags
jhabua