नन्हीं मनप्रीत ने सुरक्षा दायित्व पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी एवं जवानों को मास्क बनाकर प्रदान किए | Nanhi manpreet ne suraksha dayitv pr tenat adhikari kamchari evam javano

नन्हीं मनप्रीत ने सुरक्षा दायित्व पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी एवं जवानों को मास्क बनाकर प्रदान किए

नन्हीं मनप्रीत ने सुरक्षा दायित्व पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी एवं जवानों को मास्क बनाकर प्रदान किए

अलीराजपुर (रकफिक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और कानून व्यवस्था के लिए दिन-रात कर्तव्य पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए अपने नन्हें हाथों से मास्क बनाकर 15 वर्षीय मनप्रीत गुप्ता ने प्रदान किये है। छोटी सी इस बालिका ने अपने जज्बे से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का मन जीत लिया। ड्यूटी पर तैनात एसडीएम  विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी  धीरज बब्बर, तहसीदार श्री तिलवारी, आरआई श्री विष्नोई, नायब तहसीलदार श्री दुबे सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस जवानों को कपडे से बने वाषेबल मास्क बनाकर भेंट किये। मनप्रीत ने बताया यह मास्क पहनने के बाद प्रतिदिन धोकर एवं प्रेस करके पुनः पहने योग्य है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मनप्रीत लगाकर मास्क बनाकर वितरित करने का कार्य कर रही है। वह कहती है कि जो हमारी सुरक्षा के लिए तैनात है उनकी रक्षा और सुरक्षा के लिए यह मेरी छोटी सी पहल है और लगातार जारी रहेगी। मनप्रीत ने कहा हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम देष सेवा में अपना-अपना कान्टीब्यूषन दे। मैने अपने हुनर का उपयोग करते हुए मास्क बनाकर निःषुल्क वितरित करने का कार्य किया है। अब तक यह बालिका 300 से अधिक मास्क बनाकर स्वास्थ्य, पुलिस विभाग सहित अन्य लोगों को वितरित कर चुकी है और और आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post