दाउदी बोहरा समाज की ओर से 53 हजार रूपये की राषि का चैक कोरोना डोनेषन रिलिफ फंड हेतु भेंट | Daudi bohra samaj ki or se 53 hazar rupye ki rashi ka check corona donation

दाउदी बोहरा समाज की ओर से 53 हजार रूपये की राषि का चैक कोरोना डोनेषन रिलिफ फंड हेतु भेंट

दाउदी बोहरा समाज की ओर से 53 हजार रूपये की राषि का चैक कोरोना डोनेषन रिलिफ फंड हेतु भेंट

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के मद्देनजर संकट की इस घडी में हर वर्ग मदद के लिए आगे आ रहा है। स्थानीय दाउदी बोहरा समाज की ओर से 53 हजार रूपये की राषि का चैक कोरोना डोनेषन रिलिफ फंड के लिए एसडीएम विजय कुमार मंडलोई एवं एसडीओपी धीरज बब्बर को प्रदान किया गया। इस अवसर पर दाउदी बोहरा समाज के आमिल साहब शेख नजमुद्दीन, जमात सचिव शब्बर भाई मोटरवाला, जमात सदस्य बुरहान भाई, फखरूद्दीन भाई, शब्बीर भाई, मोहम्मद भाई प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित थे। इस अवसर पर तहसीदार केएल तिलवारी, आरआई पुरूषोत्तम विष्नोई, नायब तहसीलदार शषांक दुबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त सहयोग पर  अधिकारीगण ने बोहरा समाज सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post