बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक संपन्न | Borganv industrial association ki prashasnik adhikari ke sath bethak

बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक संपन्न

बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक संपन्न

बोरगांव/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - कोरोना वायरस महामारी के चलते उद्योग पतियों की भी स्थिति गंभीर हो रही है, उत्पादन पूरी तरह बंद है, पहले ही आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं, और अब  मजदूर जो निरंतर कार्य करके अपना जीवन यापन करते थे उन्हें भी कार्य की सख्त आवश्यकता है, अधिकतर मजदूर वर्ग ग्रामीण अंचल के थे ,जो कोरोना वायरस के डर से अपने अपने गांव दूरदरास भी चले गए ,और स्थानीय कामगारों को भी रोजगार देना अति आवश्यक है, ताकि उनका भी परिवार गुजारा हो सके, इसी को लेकर आज बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा कृष्णा बेल्ट कंपनी सातनुर में आज सौंसर एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया ,तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला, एसडीओपी (पुलिस) सिंह ,लोधीखेड़ा थाना प्रभारी मनीष सिंह भदोरिया,बोररगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जोतेंद्र पटेल, सचिव राजगोपाल द्रविड़, उपाध्यक्ष-दिपक हिम्मत राम का, नाकोड़ा केमिकल से रितेश जैन शिवालिका इंडस्ट्रीज से-वामन ठोंबरे, आयुष ब्रिक्स कंपनी से मोहन ताजने, आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए एवं कोरोनावायरस के नियमों का पूर्ण पालन करने का आश्वासन प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया जिसमें सभी मजदूरों को सेनेटाइजर से बार-बार हाथ साफ करवाना, महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण फैला हुआ है वहां के मजदूरों को नहीं लाया जाएगा ,मास्क लगाना, सर्चिंग गेट पर सभी मजदूरों का थर्मामीटर से चेकअप किया जायेगा,सर्दी जुखाम,बुखार वाले मजदूर से कार्य नहीं लिया जायेगा,सोशल डिफरेंस बनाकर कार्य करवाना, एवं कोरोना वायरस से बचाव के सभी नियमों का पालन करना, इन सभी पर चर्चा कर बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने पूर्ण आश्वासन दिया, कि नियम का उल्लंघन नहीं किया जाएगा, एवं सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post