नागपुर से जबलपुर तक पैदल आई गर्भवती महिला बच्चों को दिया जन्म | Nagpur se jabalpur tak pedal aai garbhavati mahila bachcho ko diya janm

नागपुर से जबलपुर तक पैदल आई गर्भवती महिला बच्चों को दिया जन्म

मेडिकल में कराया गया था भर्ती कलेक्टर भरत यादव ने परिवार के साथ ग्वालियर भेजा 

रास्ते में किसी ने नहीं की मदद

नागपुर से जबलपुर तक पैदल आई गर्भवती महिला बच्चों को दिया जन्म

जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन के बीच एक गर्भवती महिला अपने पति और दो छोटी बेटियों के साथ नागपुर से जबलपुर पैदल आने को मजबूर हो गई रास्ते में उसकी किसी ने मदद भी नहीं की जबलपुर आने पर उसे प्रसव पीड़ा हुई इसकी जानकारी किसी ने कलेक्टर भरत यादव को दी उन्होंने मदद के लिए गोरखपुर तहसीलदार प्रदीप मिश्रा को अंध मूक  बाईपास चौराहा भेजा मिश्रा ने महिला को मेडिकल में भर्ती कराया 22 अप्रैल को महिला ने एक बेटे को जन्म दिया शुक्रवार को पूरे परिवार को विशेष वाहन से उसके निवास स्थान ग्वालियर भेजा गया राजेंद्र बघेल मूलता ग्वालियर के रहने वाले हैं।


नागपुर में बेलदारी करते हैं उन्होंने बताया कि 1 महीने से उनके पास कोई काम नहीं था नागपुर में स्थानीय शासन से मदद मांगी लेकिन उसे कोई सहारा नहीं मिला ग्वालियर जाने की परमिशन भी नहीं दी गई राजेंद्र  ने बताया तब उन्होंने ग्वालियर जाने की तैयारी की 19 अप्रैल को बर्तन एवं अनाज लेकर निकले इस बीच लोगों से मदद मांगी लेकिन कोई सहारा देने को तैयार नहीं हुआ उन्होंने बताया कि दिन में एक बार खाना बनाकर फिर पैदल चलते रहे 3 दिन में जबलपुर पहुंचे जबलपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर एक ट्रक मिला उसमें बैठकर   अंध मुख  चौराहा बाईपास पहुंचे  ड्राइवर ने आगे जांच होने की बात  कहकर वही रोक दिया इस बीच उसकी पत्नी को असहनीय पीड़ा हुई इसकी सूचना आशीष ठाकुर ने कलेक्टर को दी उनकी पत्नी नीतू उसकी पुत्री और कृष्णा को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे इलाज के दौरान पुत्र  को जन्म दिया  तहसीलदार प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मंजू एवं सुधा और मुकेश राय ने गोद भराई रस्म पूरी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post