क्राईम ब्रांच जबलपुर टीम की दबिश, शराब ठेकेदार का पार्टनर देवेन्द्र शर्मा गिरफ्तार | Crime branch jabalpur team ki dabish

क्राईम ब्रांच जबलपुर टीम की दबिश, शराब ठेकेदार का पार्टनर देवेन्द्र शर्मा गिरफ्तार

शराब ठेकेदार के पार्टनर के घर से 144 बाॅटल बीयर एवं 54 पाव अंग्रेजी शराब जप्त
  
क्राईम ब्रांच जबलपुर टीम की दबिश, शराब ठेकेदार का पार्टनर देवेन्द्र शर्मा गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को अवैध शराब बेचे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है, जिस पर अंकुश लगाने हेतु एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त अरोपियों की धरपकड़ हेतु  अति. पुलिस अधीक्षक अपराध डाॅ राय सिंह नरवरिया, को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों केा ब्रीफ कर अलग-अगल क्षेत्रों में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
                आज दिनंाक 24.04.2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मालवीय चैक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का पार्टनर देवेन्द्र शर्मा ने अपने स्वयं के निजी कंचनविहार विजय नगर स्थित मकान में अवैध शराब छुपाकर रखा है एवं चोरी छिपे बेच रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा मुखबिर के बताये हुये मकान में रेड की गयी, देवेन्द्र शर्मा घर पर मिला जिसे सूचना से अवगत कराते हुये मकान की तलाशी ली गयी तो मकान के अंदर 12 पेटियों में 144 बाॅटल बीयर, तथा अंग्रेजी शराब मैजिक मूमेंट के 54 पाव छिपाकर रखे मिला जिसे जप्त करते हुये देवेन्द्र शर्मा को अभिरक्षा मे लेकर कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया। थाना विजय नगर में  आबकारी एक्ट 188, भादवि के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका-   आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा,  प्रधान आरक्षक प्रमोद पांडे, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, रामसहाय, महेन्द्र पटेल, खुमान सिंह  की सराहनीय भूमिका रही।  

Post a Comment

Previous Post Next Post