मध्य प्रदेश में 9 लोगों की मौत 130 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि | MP main 9 logo ki mout 130 logo main corona

मध्य प्रदेश में 9 लोगों की मौत 130 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

जबलपुर में आईपीएस समेत 12 कोरोना पॉजिटिव 

शहर अब टोटल लाग डाउन 

जबलपुर में मिले संक्रमण में एक ही परिवार के 8 सदस्य 

नरसिंहपुर में अपर कलेक्टर समेत 12 अफसर कौन टाइम

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के 4 डॉक्टर  पॉजिटिव

 रमजान आज से शुरू घरों में रहकर करेंगे इबादत को रोना को देंगे मात

1 दिन में 4 मौत भोपाल में इटारसी के डॉक्टर व सब्जी व्यापारी ने तोड़ा दम


भोपाल (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है  जबलपुर में एक आईपीएस अधिकारी गड़ा सीएसपी  सहित 12 नए  को रोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप की स्थिति हो गई कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जबलपुर प्रशासन ने शुक्रवार रात 12:00 से 27 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक टोटल लॉग डाउन लागू कर दिया इस दौरान नगर निगम सीमा में सभी थोक व फुटकर किराना दुकान फल एवं सब्जी मंडी को भी बंद किया गया है राशन दुकानें भी बंद रहेंगी दूध और दवा की दुकानें निर्धारित समय में ही खुलेंगे उधर भोपाल के लिए शुक्रवार का दिन राहत और चिंता भरा रहा  भोपाल में 37 नए मरीज गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शामिल हैं वहीं चिरायु मेडिकल कॉलेज से 56 मरीजों को छुट्टी दे दी गई अभी तक चिरायु से 135 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हुए लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग  से बात कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी भोपाल राजधानी में शुक्रवार को  कोरो ना से 1 दिन में चार की मौत हो गयी हालांकि एक  संघ गीत है  एम्स में 2 मरीजों की मौत हुई है इनमें एक सब्जी व्यापारी अब्दुल गफ्फार और इटारसी के डॉक्टर नटवरलाल खेड़ा है वही पुतलीघर के  रहने वाले  आरएच  कुरेशी की मौत गुरुवार को हो गई थी जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई  

नरसिंहपुर जबलपुर से फरार कोरोना  संक्रमित  कैदी जावेद खान को पकड़ने वाली टीम में शामिल गड़ा सीएसपी के  पाजी टू आने के बाद नरसिंहपुर जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर एडीएम सहित एसपी सहित अधिकारी व कर्मचारियों को कौन टाइम किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post