फुट तालाब के प्रसिद्ध मंदिर पर भारत सरकार के नियम एवं सामाजिक दुरी का पालन करते हुए भागवत का पाठ किया जा रहा | Foot talab ke prasiddh mandir pr bharat sarkar ke niyam evam samajik duri ka palan

फुट तालाब के प्रसिद्ध मंदिर पर भारत सरकार के नियम एवं सामाजिक दुरी का पालन करते हुए भागवत का पाठ किया जा रहा

कार्यक्रम हनुमान जयंती तक चलेगा

फुट तालाब के प्रसिद्ध मंदिर पर भारत सरकार के नियम एवं सामाजिक दुरी का पालन करते हुए भागवत का पाठ किया जा रहा

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मेघनगर प्रसिद्ध तीर्थ धाम श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुट तालाब मेघनगर पर कई वर्षों से रामनवमी से हनुमान जयंती तक विशाल मेले का आयोजन पूर्व में होता रहा है, एवं वर्तमान वर्ष में भी होना था उसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई थी किंतु वैश्विक महामारी कोरोना का जो प्रकोप चल रहा है प्रशासन एवं सरकार के नियमों का पालन करते हुए उक्त आयोजन को स्थगित कर समाजसेवी एवं आयोजक श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन (पप्पू सेठ) एवं धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन द्वारा इस भयावह बीमारी के प्रकोप से हर भारत वासी की रक्षा के लिए श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर अथ श्री देवी भागवत का पाठ प्रारंभ किया गया।


कार्यक्रम हनुमान जयंती तक चलेगा एवं विश्व शांति हेतु कोरोना को भगाने के लिए नित्य प्रातः हवन भी किया जा रहा है।  जो भक्त और श्रद्धालु बाहर से आ रहे पैदल चलने वाले हर राहगीर उनके लिए भोजन व्यवस्था भी की गई है। भारत सरकार के नियम एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मंदिर पर मात्र दो या चार  आचार्य द्वारा देवी भागवत का पाठ किया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post