नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सफाई कर्मचारियों और पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर किया सम्मान
धामनोद (मुकेश सोडानी) - लाॅकडाउन में प्रमुख रूप से पुलिस महकमा नगर परिषद के अधिकारी और डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । यह वह लोग हैं जो अपनी खुद की परवाह न करते हुए आमजन के लिए हितेषी कार्य कर रहे हैं । धामनोद नगर में लाॅकडाउन के दौरान लगातार नियमों का पालन कराने के लिए तत्पर खडे पुलिस कर्मी यो का भारतीय जनता पार्टी के जगदीश मूंदड़ा ने पुष्प वर्षा व पुस्तक देकर सम्मान किया ।
गौरतलब है कि नगर में पत्रकार संघ के द्वारा लगातार सुबह से नाश्ते का वितरण किया जा रहा है वह सभी जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन नाश्ता भेज रहे हैं । वही नगर परिषद के कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं । वार्ड के पार्षद और उपाध्यक्ष, अध्यक्ष भी पूरे क्षेत्र में सघन दौरा कर कहीं पर राशन तो कहीं पर जरूरतमंद लोगों को अपने घर तक पहुंचा रहे है ।
ऐसे हालातों में मुदडा व उनकी टीम ने सभी के पास जाकर उन्हें धार्मिक पुस्तकें व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । महेश्वर चौराहे पर हुए सम्मान मे पार्षद ममता वर्मा द्वारा भी पत्रकारों का अभिनंदन किया गया । वर्मा ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में पत्रकार अपने धर्म को बखूबी निभा रहे हैं । वहां मीडिया कर्मी राहुल राठौड़, मुकेश सोडानी, विकास पटेल का सम्मान किया गया ।
Tags
dhar-nimad