नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सफाई कर्मचारियों और पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर किया सम्मान | Nagar parishad adhyaksh, upadhyaksh safai karmiyo or patrakar

नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सफाई कर्मचारियों और पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर किया सम्मान

नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सफाई कर्मचारियों और पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर किया सम्मान

धामनोद (मुकेश सोडानी) - लाॅकडाउन में प्रमुख रूप से पुलिस महकमा नगर परिषद के अधिकारी और डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । यह वह लोग हैं जो अपनी खुद की परवाह न करते हुए आमजन के लिए हितेषी कार्य कर रहे हैं । धामनोद नगर में लाॅकडाउन के दौरान लगातार नियमों का पालन कराने के लिए तत्पर खडे पुलिस कर्मी यो का भारतीय जनता पार्टी के जगदीश मूंदड़ा ने पुष्प वर्षा व पुस्तक देकर सम्मान किया ।

 गौरतलब है कि नगर में पत्रकार संघ के द्वारा लगातार सुबह से नाश्ते का वितरण किया जा रहा है वह सभी जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन नाश्ता भेज रहे हैं । वही नगर परिषद के कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं । वार्ड के पार्षद और उपाध्यक्ष, अध्यक्ष भी पूरे क्षेत्र में सघन दौरा कर कहीं पर राशन तो कहीं पर जरूरतमंद लोगों को अपने घर तक पहुंचा रहे है ।

 ऐसे हालातों में मुदडा व उनकी टीम ने सभी के पास जाकर उन्हें धार्मिक पुस्तकें व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । महेश्वर चौराहे पर हुए सम्मान मे पार्षद ममता वर्मा द्वारा भी पत्रकारों का अभिनंदन किया गया । वर्मा ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में पत्रकार अपने धर्म को बखूबी निभा रहे हैं । वहां मीडिया कर्मी राहुल राठौड़, मुकेश सोडानी, विकास पटेल का सम्मान किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post