पुलिस विभाग एवं नगर वासियों के सामंजस्य से लॉक डाउन का दिख रहा पूर्णता असर | Police vibhag evam nagar vasiyo ke samanjasy se lock down ka dikh rha purnta

पुलिस विभाग एवं नगर वासियों के सामंजस्य से लॉक डाउन  का  दिख रहा पूर्णता असर

लामता में असाटी परिवार के द्वारा नगर के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को कराया स्वल्पाहार

पुलिस विभाग एवं नगर वासियों के सामंजस्य से लॉक डाउन  का  दिख रहा पूर्णता असर

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - देश में कोरोना वायरस के  संक्रमण को रोकने के लिए जहां पूरे देश में लॉक डाउन  चल रहा है इस स्थिति में पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन निरंतर कर रहे हैं जिसके कारण आम नागरिकों के बीच इनका सम्मान निरंतर बढ़ रहा है ऐसे ही बालाघाट जिले के लामता थाना के अंतर्गत समस्त पुलिसकर्मियों के लिए लामता निवासी असाटी परिवार के द्वारा स्वल्प आहार की व्यवस्था की गई । जिसे देखते हुए कहां जा सकता है कि सही मायने में विकट परिस्थिति के बावजूद भी आम आदमी और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के बीच अच्छे संबंध स्थापित हो रहे हैं जिससे लॉक डाउन को पूरा समर्थन मिल रहा है। पूरे बालाघाट जिले में आम नागरिकों के द्वारा अलग-अलग स्थानों में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियो स्वल्पाहार की व्यवस्था समय-समय पर कराई जा रही है जो आने वाले समय में आम जनता और पुलिस प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करेंगे।

पुलिस विभाग एवं नगर वासियों के सामंजस्य से लॉक डाउन  का  दिख रहा पूर्णता असर

Post a Comment

Previous Post Next Post