कोरोना वायरस के प्रिवेंशन के लिए होमियोपैथी दवाई का हुआ वितरण
कल्याणपुरा (अली असगर कल्यानपुरावाला) - नगर में होम्योपैथिक मेडीसीन आर्सेनिक एल्ब 200 की खुराक कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरे गांव मैं बाटी गई।जिस मैं घर घर जाकर दवाई लेने का तरीका बताया व समझाइश दी गई सामाजिक दूरी बनाकर सैनिटाइजर से हाथ धो कर दवाई का वितरण किया गया जिसमे डॉ सूंदर हाडा ,डॉ महेंद्र खतेड़िया,डॉ रविन्द्र हाडा,डॉ लोकेन्द्र धींगा,डॉ मनीष वर्मा व् गांव के नागरिक भरत शर्मा ,नितेश भारती ,राजू राठौर ने तीन भागों में बट कर पूरे गांव में भ्रमण कर दवाई का वितरण करने में डॉक्टरों का सहयोग प्रदान किया सभी ग्राम वासियों की ओर से समस्त ग्राम वासियों ने सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।
Tags
jhabua