नगर, गांव की स्टेट लाइट बंद नहीं करना है | Nagar ganv ki state light band nhi krna hai

नगर, गांव की स्टेट लाइट बंद नहीं करना है

नगर, गांव की स्टेट लाइट बंद नहीं करना है

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट तक  घर की सभी लाइटें बंद कर घर के बाहर खड़े होकर दीए जलाना, मोमबत्ती, टॉर्च की रोशनी जलाकर संपूर्ण देश की जनता एक  है, तथा  देश की जनता   एक मकसद से  लड़ रही है, इस प्रकाश की महाशक्ति का उजागर करना ,हम एक हैं  इस उद्देश्य से आह्वान किया गया है, नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा निर्देश दिए गए हैं  की नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद तथा गांव में यह निर्देश दिए गए हैं की सुरक्षा की दृष्टि से उक्त समय नगर, गांव की स्टेट लाइट बंद नहीं करना है,जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित  नहीं हो यह निर्देश की प्रतिलिपि भारत सरकार विद्युत मंत्रालय के प्रति संलग्न  की गई है,

Post a Comment

Previous Post Next Post