खांसी सर्दी के संदिग्ध व्यक्ति के पेटलावद चिकित्सा केंद्र से भाग जाना, कहीं बड़ी घटना का अंदेशा तो नहीं
झाबुआ जिले की सीमा से मात्र 25 किलोमीटर दूर कुशलगढ़ में कोरोना वायरस के मरीज मिलने पर झाबुआ जिला प्रशासन को ओर अधिक सतर्क होना होगा
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम अमरगढ़ के युवक जोकि भीलवाड़ा से कुछ दिन पहले ही आया था तथा वहां से आने के पश्चात उसे कोरोनावायरस के लक्षण जैसे कि सर्दी खांसी होने के कारण शंका के आधार पर उसे जांच हेतु पेटलावद सामुदायिक चिकित्सा केंद्र लाया गया तथा उसकी संपूर्ण जांच तथा उनके जांच हेतु सैंपल चिकित्सा विभाग द्वारा ले ले गए तथा सैंपल को झाबुआ भेज दिया गया तथा उक्त व्यक्ति के सैंपल लेने के पश्चात आइसोलेशन वार्ड में रखा जाना था ,इसकी जानकारी होने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति घबरा गया तथा शौचालय जाने का बहाना लेकर वह भाग गया, इससे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गई , प्राप्त जानकारी के अनुसार कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के अंतर्गत यह जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त व्यक्ति उसके घर अमरगढ़ पहुंच गया है , इससे पेटलावद चिकित्सा विभाग की बहुत बड़ी कमजोरी दिखती है की उक्त संदिग्ध व्यक्ति के सरकारी अस्पताल में नहीं मिलने पर , पुलिस प्रशासन की सतर्कता होने के पश्चात उक्त व्यक्ति उसके घर अमरगढ़ पहुंच जाता है, यह एक चिंतनीय विषय है कुशलगढ़ (राजस्थान) जोकि पेटलावद नगर से मात्र 55 किलोमीटर दूर तथा मध्य प्रदेश सीमा से मात्र 25 किलोमीटर दूर कोरोना वायरस के मरीज मिलने से क्षेत्र में अब और अधिक सतर्कता बरतना होगी, थोड़ी सी भी लापरवाही का नतीजा भयानक रूप ले सकता है।
Tags
jhabua