ऑल ईण्डिया मन्सूरी समाज संगठन ने खैतिया ज़िला बड़वानी में किया मास्क का वितरण
संगठन के ईन्दोर सम्भाग सह-प्रभारी व पार्षद ज़ुबैर मन्सुरी द्वारा प्रधामन्त्री के आह्वान पर तथा क्षैत्र के सांसद गजेन्द्र पटेल की अपील पर अपनी एक माह की राशि प्रधान मन्त्री राहत कोष में दी गई है
खैतिया/बड़वानी - यु तो संगठन के पदा-धिकारियो द्वारा कॉरोना वायरस कोविड 19 को लेकर अलग-अलग ख़िदमत के काम किये जा रहे है मगर इससे बचाव के लिए गोवर्मेंट ऑफ़ ईण्डिया ने सभी राज्यो में लॉक-डाऊन भी लगाया हुआ है अब ऐसी विकट परिस्तिथि में ईन्दोर सम्भाग सह-प्रभारी व पार्षद ज़ुबैर मन्सूरी द्वारा अपने क्षैत्र मे कई ऐसे व्यक्तियो को मास्क का वितरण किया गया क्योंकि कई मेडिकल स्टोर्स पर भी नागरिको को मास्क अवेलबल नही हो पा रहे थै मगर जन-प्रतिनधि ज़ुबैर मन्सूरी ने कई मास्क की व्यवस्था करवा कर क्षैत्र के नागरिको बड़ी राहत देते हुए सभी नागरिको से यह अनुरोध भी किया हे के गोवर्मेंट ऑफ़ ईन्डिया द्वारा जो दिशा निर्देश इस लॉक-डाउन को सफल बनाने के लिए दिए है उसका पूर्ण रूप से पालन करना अति-आवश्यक है तभी जा कर हम इस कॉरोना वायरस कोविड 19 जेसी जान लेवा बिमारी से जित पाएंगे।
Tags
badwani