नदी पुर्नजीवन कार्य के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संवर्धन से जुडी आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को प्रारंभ करने के दिषा निर्देषो के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता के निर्देषानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत एसके मालवीय के मार्गदर्षन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संवर्धन की गतिविधियां प्रारंभ की गई है। उक्त कार्य का मैदानी अमले द्वारा नियमित मॉनिटरिंग करते हुए अर्थवर्क कार्य पर लगे श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव के तहत सोषल डिस्टेंन्सींग, मास्क अथवा कपडा बांध कर रखने, हाथों को बार-बार साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने के बारे में अवगत करा रहे है। अर्थवर्क कार्य स्थल पर ग्रामीण उक्त निर्देषों का पालन भी कर रहे है। ग्राम पंचायत बेजडा में नदी पुर्नजीवन कार्य के तहत श्रमिकों को लगाया गया है, जिससे जल संवर्धन की छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को आयमूलक गतिविधियों से जोड गया है। जनपद पंचायत सांडवा के सहायक यंत्री आर.एस. चौहान ने बताया सोंडवा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज दिनांक को करीब पांच हजार श्रमिक काम कर रहे है। ये श्रमिक जल संवर्धन से जुडे कार्य जैसे मेढ बंधान, तालाब, निस्तार तालाब, पहाडी उपचार, कंटूर ट्रेन्च आदि पर काम कर रहे है। उन्होंने बताया उक्त गतिविधियों के दौरान सोषल डिस्टेन्सींग के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति मॉस्क अथवा गमछे व रूमाल से मुंह को ढंकने, थोडे-थोडे समय में साबुन से हाथ साफ करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों को अपना रहे है। कार्य स्थल पर श्रमिकों को भी जन जागरूक करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देकर अन्य परिवारजनों और ग्रामवासियों को इस जानकारी का प्रसार करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Tags
jhabua
