कोरोना वॉरियर्स के वेतन मे कटोती नही कि जावे - विधायक पटेल | Corona warriors ke vetan main katoti nhi ki jave

कोरोना वॉरियर्स के वेतन मे कटोती नही कि जावे - विधायक पटेल

कोरोना वॉरियर्स के वेतन मे कटोती नही कि जावे - विधायक पटेल

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - क्षेत्रीय  विधायक मुकेश पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज करवातें हुवे कहा कि वर्तमान में विश्व के साथ-साथ देश और प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप चल रहा है। इस कार्य को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं निगम कर्मियों वारियर्स के वेतन में कटौती की जा रही है। वह अनुचित है मै प्रदेश के मुखिया से निवेदन है कि उक्त कर्मियों जो कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन रात आम लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं एवं अपने परिवारजनो की परवाह नही करते हुवे आम लोगो की सेवा कर रहे है, उनके वेतन  से सहयोग राशि  फंड कॉटा जा रहा है उसे तत्काल रोकना उचित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post