शिकायत पर परवलिया में थांदला एवं पेटलावद आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही | Shikayat pr parwaliya main thandla evam petlawad abkari sanyukt team

शिकायत पर परवलिया में थांदला एवं पेटलावद आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही

शिकायत पर परवलिया में थांदला एवं पेटलावद आबकारी की संयुक्त टीम  द्वारा कार्यवाही

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर  झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.ए. सिद्दीक़ी के निर्देशन में थांदला एवं पेटलावद की संयुक्त टीम ने थांदला के परवलिया क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए  दिनांक 29/4/20 को आरोपी नितेश पिता कांतिलाल चौहान निवासी परवलिया के 2 मकान एवं 1 किराना दुकान पर अचानक छापामारी कर कुल 40.2 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की। इस जब्ती में रतलाम की अम्बी वाइन कुल 3 पेटी, बियर 1 पेटी एवं 30 पाव व्हिस्की मदिरा पाई गई। उक्त मदिरा को कब्जे आबकारी लिया जा कर आबकारी अधिनियम की धारा *34(1)क* में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही थांदला आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री किरण निनामा ने की जिसमे पेटलावद आबकारी उपनिरीक्षक श्री योगेश दामा एवं जयश्री वर्मा , मुख्य आरक्षक कुसुम डामोर, धनसिंह डामर, थॉमस गणावा का सहयोग रहा। जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.ए.सिद्दीक़ी ने बताया कि कलेक्टर महोदय के आदेश पर लॉक डाउन के समय मे ज़िले  मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे देशी/विदेशी मदिरा दुकानें  सील होने से अवैध मदिरा बिकने की शिकायतों पर लगातार कार्यवाही हो रही है,और आगे भी जारी रहेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post