रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास कर रहे टीआई
बड़वानी (आदित्य शर्मा) - आजकल टीआई बड़वानी कोतवाली श्री राजेश यादव सरलम वाटिका में पुलिस फोर्स के रुकने के लिए sp द्वारा निर्धारित स्थान पर रुक कर परिवार से अलग रह रहे हैं ताकि परिवार सुरक्षित रहे और टीआई स्वयं भी अपने इम्यून सिस्टम और अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास और दौड़ का भी अभ्यास कर रहे हैं और इस माध्यम से जनता को भी संदेश दे रहे हैं कि आप अपने घरों में रहकर योगाभ्यास,कसरत करें ,अपने इम्मयून सिस्टम को मजबूत करें और कोरोना को हराने में सफल रहे।
Tags
badwani