मुस्लिम युवक ने पेश की एकता की मिसाल
धार - धार में एक मुस्लिम युवक दुवरा हिन्दू युवक को रक्तदान किया गया अलमदार पेनल के सामाजिक कार्य करने वाले जावेद उर्फ़ जवा के पास मित्तल हॉस्पिटल से रात करीब 10 बजे फोन आता हे की मेरे बेटे को खून की जरूरत हे उसका ओपरेसन होना हे इतना सुनने के बाद ही जावेद अपने साथी अलफेज जिसका ब्लड मरीज के ब्लड मैच होता हे उसे लेकर वो हॉस्पिटल पहुचते हे मरीज राजेश के हालत देख अलफेज दुवारा उसे बल्ड दिया जाता हे माण्डव के रहने वाले राजेश दुवरा और उसकी माँ मंगा बाई ने दोनों युवको का आभार व्यक्त किया।
जावेद उर्फ़ जव्वा ये युवक सामाजिक कार्य करते हे अभी लाक डाउन के दौरान भी इनकी संस्था दुवारा सभी वर्गो के लोगो को रासन दवाइया भी वितरित की जा रही हे जावेद ने बताया कुछ समय पूर्व उनकी माता जी का देहांत सुगर अधिक बड़ जाने से हो गया था। सुगर बढ़ने पर वे अपनी माता जी को हॉस्पिटल लेकर गए जहा कोरोना के चलते किसी भी हॉस्पिटल वालो ने उनका उपचार नही किया बस तब से जावेद ने सोच लिया की वे अब हर गरीब बे बस और मरीजो की सहायता करेगे इस संकलप के साथ आज पुरे धार शहर में अलमदार पेनल काम कर रही हे।
यह जानकारी आज़म राही द्वारा दी गई है
यह जानकारी आज़म राही द्वारा दी गई है

