मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर की जबलपुर की तारीफ
जबलपुर (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना प्रभावित जिलों के कलेक्टर से चर्चा करते हुए एक बार फिर जबलपुर की तारीफ की है । श्री चौहान ने कलेक्टर भरत यादव से यहां की ताजा स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जबलपुर में चीजें बेहतर हो रही हैं । उन्होनें कलेक्टर भरत यादव के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के प्रयासों की तारीफ की । श्री चौहान ने कलेक्टर से इंदौर से यहाँ भेजे गये एनएसए के एक कैदी के पॉजिटिव पाये जाने पर बरती जा रही एहतियात की जानकारी भी ली । मुख्यमंत्री ने कहा कि नया केस जरूर चिंता का विषय है लेकिन जबलपुर का प्रशासन अनुभवी है और इस स्थिति को भी बेहतर ढंग से निपटने में सक्षम है । श्री चौहान ने जबलपुर कलेक्टर से गेहूँ उपार्जन के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी वीडियो कांफ्रेंस में प्राप्त की ।
Tags
jabalpur