कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये पुलिस कर्मियों हेतु लगायी गयी डिसइन्फैक्टिड टनल सैनेटाईजर मशीन
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जबलपुर को पिछले 21 दिनों से लाॅक डाउन किया गया है, आदेश का काड़ाई से पालन करने हेतु पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार मोहल्ले, गाॅव, बाजार, प्रमुख तिराहे-चैराहों में उपस्थित रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित होने का खतरा अधिकारी/कर्मचारियो को बना रहता है जिसे ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी ने शिव शक्ति बायो टैक्नोेलाॅजी गोसलपुर एवं जियो मिनरल्स गोसलपुर के सहयोग से थाना गोसलपुर के मुख्य प्रवेश द्वार पर डिसइन्फैक्टिड टनल सैनेटाईजर मशीन स्थापित की गयी है जिससे ड्यूटी हेतु आने जाने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन मे उक्त डिसइन्फैक्टिड टनल सैनेटाईजर मशीन थाना सिहोरा, खितौला एवं मझगवाॅ मे शीघ्र स्थापित कराये जाने के प्रयास किये जा रहे है।
Tags
jabalpur