कोरोना वायरस: MP सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, एक कॉल पर मिलेगी मदद | MP sarkar ne jari kiya helpline number

कोरोना वायरस: MP सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, एक कॉल पर मिलेगी मदद

कोरोना वायरस: MP सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, एक कॉल पर मिलेगी मदद

भोपाल - कोरोना वायरस के संकट के इस घड़ी में राज्य सरकार ने हेल्प नंबर जारी किया है। जो 24 घंटे लोगों की तत्काल सेवा के लिए लगी हुई है। शासन ने किसी भी तरह की मदद के लिए आम जन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर कॉल करने के बाद तुरंत ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर समस्या से निजात दिलाएगी। सरकार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया है। सरकार ने मध्यप्रदेश के निवासी जो बाहर फंसे हुए उनके लिए 2411180 नंबर जारी किया है। वहीं 8989011180 वाट्सएप नंबर जारी किया है। नि:शुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाइन नंबर 18002332797 जारी किया है। जिलों में दवाई की उपलब्धता के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 2660662, 8827667718 है। इसके अलावा अधिक दाम पर सामाग्री विक्रय करने के संबंध में शिकायत करने के लिए 8885248877 नंबर जारी किया है। आम जन इन नंबरों पर कॉल करने के बाद तुरंत ही मदद मिल जाएगी। स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post