मध्य प्रदेश खबर जो आपको जानना जरूरी है | MP khabar jo apko janna jaruri hai

मध्य प्रदेश खबर जो आपको जानना जरूरी है

कोरोना वायरस के चलते छुपकर नाई की दुकान में सेविंग कटिंग कराने से 5 लोग कोराना वायरस से संक्रमित हुए 


पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना महामारी से संक्रमित मध्यप्रदेश देश में पांचवा राज्य है, हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वही मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कोरोना के आज 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। इनमें से 6 मामले एक ही गांव के हैं। गांव के एक सैलून की दुकान ने यह कोरोना वायरस फैलाया है। मिली जानकारी के अनुसार खरगोन के बड़गांव में एक सैलून की दुकान में एक ही संक्रमित कपड़े से नाई ने कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी। एक ही कपड़े का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा है। इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं पुलिस ने सील कर दी है। इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने बताया कि रात में एक ही गांव के छह और सुबह तीन पॉजिटिव केस आए हैं। बड़गांव के 6 ग्रामीण पॉजिटिव मिले है। गांव के नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े का उपयोग करके अन्य लोगों को भी संक्रमित कर दिया।

एक ही कपड़े से कई लोग संक्रमित 

बड़गांव में नाई ने एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी, जिससे उसी गांव के 6 लोग संक्रमित हो गए। कल यहां 6 पॉजिटिव केस आने के बाद शुक्रवार सुबह 3 और पॉजिटिव केस मिले हैं। सुबह जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उनमें से दो गांवा और एक खरगोन शहर के थे। 

खरगोन में मरीजों की संख्या 60 के पार

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 60 पार हो चुकी है। जिले में तेजी से कोरोना पॉजिटिव  के आकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है। दो दिन में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो अलग-अलग आई रिपोर्ट में गुरुवार को 9 पॉजिटिव केस पाए गए। इनमें से छह एक ही गांव के निकले। इसके साथ मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 1846 पहुंच गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post