राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की पहल पर मुक पक्षी के लिए मिले जल-पात्र | Rashtriya manavadhikar evam mahila bal vikas ayog ki pehal

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की पहल पर  मुक पक्षी के लिए मिले जल-पात्र 

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की पहल पर  मुक पक्षी के लिए मिले जल-पात्र

झकनावदा (राकेश लछेटा) - वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 जैसी भयावह महामारी के चलते क्षेत्र में लॉक डाउन किया हुआ है! वही भीषण गर्मी के चलते झकनावदा क्षेत्र में  राष्ट्रीय पक्षी मोर की संख्या करीब चार सौ के आसपास है!  जिस पर मोर आए दिन आहार जल के लिए सड़क पर आ जाते हैं जिससे कुत्ते आदि का शिकार बन जाते हैं तो यह देख राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट द्वारा पेटलावद फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क कर मुक  पक्षीयों एवं  राष्ट्रीय पक्षी मोरो के साथ आए दिन होने वाली घटनाओं को बताते हुए जल पात्र की मांग की गई! जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पेटलावद जूलियस पिपलाद ने अपनी टीम के साथ झकनावदा पहुंचकर  प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट व  संजय व्यास को 25 नग सीमेंट के जल पात्र दिए एवं कहा कि यह आपको जहां भी उचित लगे जहां मुख पक्षी दाना पानी चुगने आते हो सुरक्षित स्थान पर रखे व रोज जल भरे! इस अवसर पर परिक्षेत्र सहायक मोहन सिंह सिंगार झकनावदा, बीट गार्ड शैलेश वसुनिया झकनावदा, बीट गार्ड कृपाल सिंह मोहनिया मोकमपुरा उपस्थित थे! इस पर कुमट ने  फॉरेस्ट विभाग की टीम जो जल पात्र देने पहुंची उनको धन्यवाद प्रेषित कर उनका आभार माना! कहां आपने मुख जीवो के लिए रखी गई बातों को ध्यान में रख मात्र 2 घंटे में झकनावदा पहुंचकर जल पात्र उपलब्ध करवाएं! 


*उचित स्थान पर जाकर रखे जल पात्र*

नगर में जिन जिन की छत एवं चबूतरो पर मुक पक्षी मोर आदि का जमावड़ा लगा होता है उन लोगों के घर घर जाकर मनीष कुमट एवं संजय व्यास  ने जल पात्र दिए वह उन्हें समझाइश देखी आप इन जल पात्रों को रोज धोएं वह धोकर शुद्ध जल भरकर अपनी-अपनी छतों पर रखे वह साथ ही हो सके तो चावल मक्का आदि भी डालें जिससे कोई मुक पक्षी भूखा प्यासा ना रहे और साथ ही वैशाख का महीना है जिससे आपको हमको सभी को पुण्य तो मिलेगा ही और मुख पक्षी जो मुंह से बोल नहीं सकते वह भूख प्यास से मरेंगे नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post