8 महीने की गर्भवती सफाई कर्मी को छुट्टी दिलाने नन्हीं मान्या, वामिका और वैदर्भी ने कलेक्टर को लिखी चिठ्ठी | 8 Mahine ki garbhwati safai karmi ko chutti dilane nanhi manya

8 महीने की गर्भवती सफाई कर्मी को छुट्टी दिलाने नन्हीं मान्या, वामिका और वैदर्भी ने कलेक्टर को लिखी चिठ्ठी

- व्हाट्सएप में लिखी महिला को छुट्टी और पूरा वेतन देने की मांग

- गर्भवती महिला समेत सफाई कर्मचारियों को पिलाया पानी, चाय और मास्क किया वितरित

8 महीने की गर्भवती सफाई कर्मी को छुट्टी दिलाने नन्हीं मान्या, वामिका और वैदर्भी ने कलेक्टर को लिखी चिठ्ठी

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - इस समय देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। देश की सेवा में कल का भविष्य बच्चे भी पीछे नहीं है वो भी इस कठिन घड़ी में कोरोना योद्धाओं को सलाम कर उनकी मदद कर रहे हैं। ऐसी ही बानगी देखने को मिली जब सिविल लाइन्स में रहने वाले बच्चों मान्या, वामिका और वैदर्भी ने 8 महीने की गर्भवती महिला को सफाई करते देख उसे पानी और चाय पिलाकर सुरक्षा के लिए मास्क भी दिया। इसके साथ ही डिंडोरी कलेक्टर बी कार्तिकेयन को व्हाट्सएप में मैसेज कर मदद की गुहार लगाई है। 


8 महीने की गर्भवती कर रही है सफाई

सिविल लाइन्स के वार्ड नम्बर 5 में कड़ी धूप में सफाई कर्मचारी सफाई का कार्य कर रहे थे। घर की खिड़की के पास मान्या शुक्ला (13 वर्ष), वामिका शुक्ला(5 वर्ष)और वैदर्भी शुक्ला (2वर्ष) खेल रही थीं। जब इनकी नजर सफाई कर्मियों पर पड़ी तो सभी को पानी पिलाया। उसी दौरान मान्या की नजर गर्भवती महिला लक्ष्मी शरद पर पड़ी तब उसे बैठाया और सभी को अपने हाथ से बनाकर चाय पिलाई। इसके बाद सभी सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए मास्क भी वितरित किये।

8 महीने की गर्भवती सफाई कर्मी को छुट्टी दिलाने नन्हीं मान्या, वामिका और वैदर्भी ने कलेक्टर को लिखी चिठ्ठी

आंटी आप प्रेग्नेंसी में काम मत करो न

नन्ही मान्या ने बताया कि जब मैंने गर्भवती आंटी से पूछा कि आंटी आप प्रेग्नेंसी में काम क्यों कर रही हो। तब उस गर्ववती महिला ने कहा कि बेटा मुझे 8 महीने से ज्यादा का गर्भ है लेकिन काम भी तो करना जरूरी है। हम काम नहीं करेंगे तो पैसे कौन देगा। तब मैंने कहा कि आपको रेस्ट करना चाहिए इतनी कड़ी धूप में आप काम करोगे तो आपकी और आपके गर्भ पल रहे बच्चे कीकी तबियत भी खराब हो सकती है। इस समय आपको कोरोना से भी अपने आप को और अपने बच्चे को बचाकर रखना चाहिए और घर पर ही रहना चाहिए। 

यह लिखा है चिठ्ठी में

बच्चों ने डिंडोरी के कलेक्टर बी कार्तिकेयन का मोबाइल नम्बर लेकर उनके व्हाट्सएप में उस गर्भवती महिला के लिए छुट्टी और छुट्टी के दौरान पूरा वेतन देने की बात लिखी है। आगे लिखा है कि उन्हें जल्दी छुट्टी दे दी जाए और उनका वेतन भी न काटा जाए। बच्चों का यह प्यार भरा संदेश कलेक्टर के पास पहुँच चुका है। जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तत्काल नगर पालिका अधिकारी को कार्यवाई के लिए निर्देशित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post