मोबाइल वाहन में लगी एटीएम मशीन से घर घर जाकर सभी बैंकों के उपभोक्ताओं को नगदी आहरण की सुविधा | Mobile vahan main lagi atm machine se ghar ghar jakar sabhi banko

मोबाइल वाहन में लगी एटीएम मशीन से घर घर जाकर सभी बैंकों के उपभोक्ताओं को नगदी आहरण की सुविधा

मोबाइल वाहन में लगी एटीएम मशीन से घर घर जाकर सभी बैंकों के उपभोक्ताओं को नगदी आहरण की सुविधा

मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - लॉकडाउन के चलते केंद्रीय सरकारी बैंक द्वारा सभी बैंकों के उपभोक्ताओं को मोबाइल वाहन से एटीएम की सुविधा दी जा रही है।मोबाइल वाहन में लगी एटीएम मशीन से घर घर जाकर सभी बैंकों के उपभोक्ताओं को नगदी आहरण की सुविधा प्रदान की जा रही है।बैंक द्वारा दी जा रही इस सेवा से ग्रामीण अंचलों के बैंक खाताधारकों में काफी हर्ष है। ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारकों को शहरी बैंकों में रुपए निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था तथा लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता था बैंकिंग समय पूर्ण हो जाने के बाद भी कतारों में लगे उपभोक्ताओं का नंबर नहीं आने पर उन्हें वापस खाली हाथ अपने घर लौटना पड़ता था। ग्रामीण अंचलों में घर बैठे दी जा रही इस बैंकिंग सुविधा से ग्रामवासियों को निश्चित ही बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post