एक हफ्ते से घर नहीं गई डॉ. समीक्षा, बच्चे दूर से पा लेते हैं एक झलक | 1 Hafte se ghar nhi gai dr samiksha

एक हफ्ते से घर नहीं गई डॉ. समीक्षा, बच्चे दूर से पा लेते हैं एक झलक

एक हफ्ते से घर नहीं गई डॉ. समीक्षा, बच्चे दूर से पा लेते हैं एक झलक

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले के एकमात्र कोरोना पॉजिटिव किशोर का इलाज मंडला मार्ग स्थित एकलव्य आवासीय स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में चल रहा है। इसी सेंटर में जिला आयुष विभाग में पदस्थ डॉ. समीक्षा सिंह को भी ड्यूटी में तैनात किया गया है। आयुष विभाग की गाइडलाइन के तहत डॉ. समीक्षा सेंटर में भर्ती संदिग्धों व कोरोना पॉजिटिव किशोर को दवाएं व काढ़ा बनाकर उपलब्ध करा रहीं हैं। पिछले एक सप्ताह से डॉ. सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर भी नहीं गई हैं। उनके दो बच्चे हैं जो उनसे मिलने की जिद प्रतिदिन स्वजनों से करते हैं।

बेटी बीमार, छोटा बेटा करता है मिलने की जिद

अपनी मां को एक सप्ताह से नहीं देखने के चलते सात वर्षीय बड़ी बेटी की तबियत खराब हो गई और पांच वर्षीय छोटा बेटा भी मां को मिलने की जिद करने लगा। ऐसे में स्वजन ने चार पहिया वाहन से दोनों बच्चों को एकलव्य स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर ले गए और डॉ. मां से मिलवाया। दोनों बच्चे वाहन के अंदर से ही मास्क पहने अपनी मां को काफी देर निहारते रहे। बच्चे चाहकर भी अपनी मां के पास नहीं पहुंच सके। डॉ. समीक्षा सिंह द्वारा निभाई जा रही जिम्मेदारी की खबर जो भी सुन रहा है वो उन्हें कोरोना योद्घा की संज्ञा दे रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post