असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा शहर भर में जरूरतमंद लोगों के घर जाकर राशन सामग्री बाटी जा रही | Asahabe suffa education society dvara shahar bhar main jaruratmand logo ko ghar ghar rashan samagri

असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा शहर भर में जरूरतमंद लोगों के घर जाकर राशन सामग्री बाटी जा रही

असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा शहर भर में जरूरतमंद लोगों के घर जाकर राशन सामग्री बाटी जा रही

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - सोसायटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल बासित ने बताया कि हम लगातार लॉक डाउन शुरू हुआ तब से लोगो की सेवा करने में लगे है, अभी तक हमारी टीम द्वारा लगभग 4000 पैकेज तैयार करके पूरे शहर में घर-घर जाकर दिए जा रहे है। जिसमे राशन सामग्री दाल 1 किलो, चावल 1 किलो,तेल 500 ग्राम ,शकर 500 ग्राम, खजूर 500ग्राम,चाय पत्ती 200ग्राम, धनिया 200 ग्राम, मिर्ची 100 ग्राम, हल्दी 50 ग्राम, नमक 500 ग्राम हमारी टीम के लिए यही आखिरत का सरमाया है, जो दुआएं हमें मिल रही हैं, वही दुआएं हमारे लिए जन्नत में जाने का रास्ता है। साथ ही उन्होंने लोगो से अपील की है,कि लॉक डाउन का पूरा पालन करे बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर मास्क लगाकर निकले बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से  अपने हाथों को धोए रमजान के पवित्र महीने में घर पर ही इबादत करें।

असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा शहर भर में जरूरतमंद लोगों के घर जाकर राशन सामग्री बाटी जा रही

हमारी टीम के सभी सदस्य दिल लगाकर हमारे साथ नेक कार्य को कर रहे हैं। जिसमें मेरे पिताजी अब्दुल रईस एवं सैयद फारूक, हाजी अब्दुल गनी, मोहम्मद मजीद, शेख दस्तगीर, आलम अंसारी, हाफिज आकिल, अब्दुल बासिद, अब्दुल मुजीद, मोहम्मद अयान, मोहम्मद फरहान सदस्य पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा आगे भी इस नेक काम को निरंतर जारी रखेंगे।

यह पुनीत कार्य करने का उद्देश्य है कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा नहीं रहे, यह संकट का समय है हम सावधानी से रहेंगे तो यह समय भी निकल जायेगा। यही समय है, देश सेवा करने का ओर मानवता का हम सभी मिलकर लड़ेंगे इस कोरोना संक्रमण महामारी से तो हम जीतेंगे जरूर।

Post a Comment

Previous Post Next Post