मेघनगर मे आयम्बिल ओली का समापन | Meghnagar main ayambil oli ka samapan

मेघनगर मे आयम्बिल ओली का समापन

मेघनगर मे आयम्बिल ओली का समापन

मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मेघनगर में कई तपाराधकों द्वारा आयम्बिल ओली की गई जिसमें अष्टापद एवं नवपद आयम्बिल ओली के साथ ही वर्धमान आयम्बिल तपाराधाको ने भी आराधना की।उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष सामूहिक की जाने वाली आयम्बिल ओली आयम्बिलशाला में की जाती है लेकिन इस वर्ष लॉक डाउन के चलते तपाराधको ने अपने-अपने घर पर समस्त क्रियाओं के साथ यह तप पूर्ण किया।स्थानकवासी संघ में तारा नाहटा 24 वीं नीवि, स्नेहलता वागरेचा 22 वी नीवि,सुशीला  झामर 21 वी नीवि ,लतापोरवाल,ममता झामर,प्रेमलता बाफना, निर्मला झामर 14 वीं निवि,शिरोमणि वागरेचा 8 वी नीवि,कविता भंडारी 9 आयम्बिल, प्रमिला ओरा 9 आयम्बिल, आशा नाहटा अष्टापद ओली, सपना वागरेचा 9 आयम्बिल,खुशबू बहन मेहता 9 आयम्बिल, मंजू झामर 9आयम्बिल,चेतन झामर 9 एकासन,सीमा झामर 9 एकासन पूर्ण किये तथा हीरामणि मेहता वर्षीतप,अनिता मेहता वर्षीतप,सुरेशचंद्र धोका एकांतर उपवास भी चल रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post