पुलिस ने जुआ खेलते 4 आरोपियों को पकड़ा | Police ne jua khelte 4 aropiyo ko pakda

पुलिस ने जुआ खेलते 4 आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने जुआ खेलते 4 आरोपियों को पकड़ा

बोरगांव/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - छिन्दवाडा जिले के लोधीखेड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम पारडसिंगा में आज जुआ खेलते हुए चार आरोपी को पकड़ा गया, पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के आदेश अनुसार थाना प्रभारी मनीष सिंह भदोरिया ने अपनी टीम के साथ पारडसिंगा पहुंचकर चार लोगों को 52 पत्ती ताश के साथ ₹3750 की जब्ती की जिसमें आरोपी- दीपक पिता रमेश किनारकर उम्र- 33 वर्ष ,सूरज पिता लीलाधर वैद्य उम्र 19 वर्ष ,अमोल पिता लीलाधर उम्र 22 वर्ष, शरद पिता शंकरलाल लोही उम्र 33 वर्ष, सभी आरोपी पर धारा-13 जुआ एक्ट एवं 188,269 आईपीएस की धारा लगाई गई, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, लोधीखेडा थाना प्रभारी मनीष सिंह भदोरिया, एसआई खेमेंद्र जैतवार, आरक्षक अखिलेश सिंह, मयंक पाल, आदि के द्वारा अथक प्रयास से जुंआ के आरोपी को पकड़ा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post