मंडी रेट पर आलू प्याज सब्जी आदि की दुकान की व्यवस्था कर सामग्री बटवाई गई
कुंदनपुर (जितेंद्र पांचाल) - ग्राम पंचायत काकरादरा में सरपंच के निवेदन पर रानापुर तहसीलदार महोदय एवं जनपद पंचायत सीओ के द्वारा मंडी रेट पर आलू प्याज सब्जी आदि की दुकान की व्यवस्था कर सामग्री बटवाई गई जिसमें चौकी प्रभारी सुशील पाठक एवं सरपंच व जनप्रतिनिधियों द्वारा सोसल डिस्टेसिंग का आदर्श पालन जनता से करवाया एवं खुद भी सोसल डिस्टेसिग का पालन किया ।
Tags
jhabua