पंचायत कर्मियों एवं जागरूक युवाओं द्वारा ग्रामीणों को समझाईश देते हुए मास्क वितरण किए | Panchayat karmiyo evam jagruk yuvao dvara gramino ko samjhaish

पंचायत कर्मियों एवं जागरूक युवाओं द्वारा ग्रामीणों को समझाईश देते हुए मास्क वितरण किए

पंचायत कर्मियों एवं जागरूक युवाओं द्वारा ग्रामीणों को समझाईश देते हुए मास्क वितरण किए

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - ग्राम पंचायत झकनावदा वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 से बचने के लिए निरंतर पुलिस प्रशासन के साथ नए-नए प्रयास कर रही है उसी क्रम में पंचायत सरपंच बालू मेड़ा, सचिव भीम सिंह कटारा, पंच राजेश कांसवा, पंच जितेंद्र राठौड़, मनीष कुमट,संजय व्यास ,विकास जोशी ,प्रवीण बैरागी ने मिलकर ग्रामीणों को घर-घर जाकर मास्क वितरित किए, एवं ग्रामीणों को समझाइश देते हुए बताया कि आप अपने घर में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें एवं यदि बाहर से कोई भी व्यक्ति अपनी गांव नगर और मोहल्ले में नजर आता है तो आप तुरंत डॉक्टर एवं पुलिस को सूचना दें एवं किसी भी नए अज्ञात व्यक्ति के संपर्क में ना आए! 

*भैरूपाड़ा में भी मास्क वितरित कर दी समझाईश*

पेटलावद तहसील के ग्राम पंचायत भेरुपाड़ा मैं सरपंच अनपाबाई - राधेलाल वसुनिया, सचिव अनार सिंह सोलंकी एवं सहायक सचिव रतन सिंगाड़ द्वारा शासन के निर्देशानुसार विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 को देखते हुए ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर ग्रामीणों को मास्क वितरित कर समझाइश दी की आप बार-बार हाथ धोए एवं हाथ भी कम से कम 20 सेकंड तक मलते हुए थे वह अपने घर से बाहर नहीं निकले यही इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपचार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post